ठंड लगने से सफाई कर्मी की मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 14, 2021

ठंड लगने से सफाई कर्मी की मौत

चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया । बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहुदीपुर गांव के रहने वाले सफाई कर्मी झुंन्ना राम 45 वर्ष की बुधवार की देर शाम को ठंड लगने से मौत हो गयी । मौत की सूचना पर गांव में शोक छा गयी । 
 हुदहुदीपुर गांव के रहने वाले झुंन्ना राम दौलतपुर में सफाई कर्मी था । इन दिनों उसकी ड्यूटी पपौरा गौशाला में लगी थी । बुधवार को शाम 4 बजे ड्यूटी से लौटकर घर आया । तुरन्त खेत मे पानी भरने चला गया । देर शाम को पेट दर्द व उल्टी के बाद घर पहुचते ही हालत बिगड़ गयी । लोग उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना से जहां गांव में शोक की लहर छा गयी वही परिजनों में कोहराम मच गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad