बिजली कर चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 6, 2021

बिजली कर चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

   


नौगढ़/चन्दौली। मोबाइल चार्ज करने के लिए तार बोर्ड में लगाते समय चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव का युवक बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर अवस्था में घरवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित घोषित कर दिया। बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा गांव का रहने वाला अशरफ उम्र 18 वर्ष पुत्र फिरोज बुधवार की सुबह घर में लगे बोर्ड में बल्ब लगाने के बाद अपना मोबाइल चार्ज करने हेतु उसका तार बोर्ड में लगाने लगा।

इसी दौरान पहले से प्रवाहित करंट की चपेट में आकर की चीखते चिल्लाते हुए नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। उसकी तेज चीख.पुकार सुनकर परिजनों ने उसे करंट से अलग कर बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अशरफ के मौत की जानकारी मिलते ही बस्ती में कोहराम मच गया और उसकी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने की पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad