लोकपति सिंह
चंदौली जिला के चकिया तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर लतीफशाह के पिकनिक स्पॉट पर नव वर्ष का जश्न मनाने शुक्रवार को सैलानियों की भारी भीड़ जुटी रही। सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार मौके का जायजा लेने शाम 3 बजे पहुंच चुके थे। तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने शाम 5 बजे पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। नये साल पर आज यहां दिनभर हजारों की संख्या में सैलानियों की भारी भीड़ जुटी रही। बहुत से लोगों ने बाटी चोखा तो कईयों ने मीट बनाकर खा पीकर पिकनिक का भरपूर लुफ्त उठाया। तो वहीं कितने लोग पिकनिक स्पॉट पर घूमने मौज मस्ती करने की दृष्टि से यहां पहुंचे थे। विंध्य पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के बीच स्थित लतीफशाह बांध के गिरते झरने का पानी प्राकृतिक वातावरण से आने जाने वालों का बरबस ही मन मोह लेता है। यही कारण है कि चाहे नववर्ष का जश्न हो या प्रमुख त्योहारों का मौसम हो यहां की प्राकृतिक वादियों को देखने के लिए लोग बरबस ही खींचे लोग चले आते हैं। वैसे तो यहां प्रत्येक रविवार और गुरुवार को पिकनिक मनाने लोग बराबर आते जाते रहते हैं। बरसात के दिनों में हरियाली भरा तथा ऊपर से बांध के उपर से गिरता पानी को देखने अन्य प्रांतों तथा कई जनपद से लोग यहां आते हैं। यहां लोग प्रकृत के विरासत भरे मनमोहक दृश्य भरपूर आनंद उठाते हैं। कहा जाता है कि चंदौली जिले में चंद्रप्रभा की वादियों में स्थित राजदरी, देवदरी और लतीफशाह की प्राकृतिक वादियां इस कदर है कि लोगों को शिमला और मनाली की याद यहां आने के बाद ताजा हो जाती है। वैसे कोविड-19 के पाबंदियों के बाद भी वर्ष 2021 की 1 जनवरी को लोग जिस तरह से भारी संख्या में लोग लतीफशाह बांध के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे। उसे आगे आने वाले दिनों में भुलाया नहीं जा सकता है।


No comments:
Post a Comment