चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया दैनिक । विकास खंड चकिया के फिरोजपुर गांव का बार बार अनियमितताओं व शिकायत मिलने पर उपायुक्त एनआरएलएम महेन्द्र नाथ चौबे द्वारा फिरोजपुर गांव में पहुंच कर स्थलीय निरिक्षण किये ।वहीं आवास, शौचालय व पंचायत भवन योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया । शिकायत मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को जमकर फटकार लगाई गई । और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया । बता दें कि शासन के निर्देशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग पा रही है जो आज भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं इस दौरान बीडीओ नौगढ सुदामा यादव,एडीओ आई एस बी नौगढ़ गुरुशरण श्रीवास्तव,एडीओ सहकारिता चकिया चन्दन यादव,एडीओ पंचायत चकिया सत्येंद्र श्रीवास्तव ,ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र भारती , ग्राम प्रधान बब्बन सिंह यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
Wednesday, December 9, 2020
समस्याओं का जल्द से जल्द सचिव को निस्तारण करने का दिया गया निर्देश
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment