जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 10, 2020

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच घायल



सकलडीहा /चंदौली ।लोक मीडिया दैनिक। स्थानीय तहसील क्षेत्र के असना गांव में गुरूवार की सुबह जमीन संबधी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी । जिस कारण दोनों पक्षों से तीन पुरूष व दो महिलाएं घायल हो गयीं । घटना की सूचना पर पहुँच पुलिस दोनो पक्षों को थाने लाई । और दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी भेज दिया । जहां तीन लोगों की स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल भेज दिया । बताया जाता है कि असना गांव निवासी गोलबचन एंव रामबचन दोनों पट्टीदार हैं । दोनों के बीच खेत के बँटवारे के जमीन का विवाद पहले से चला आ रहा था । जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और तू तू मैं मैं के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी। जहां दोनों पक्षों से लाठी डंड़े चलने लगे जिसमें एक पक्ष से गोलबचने 50 वर्ष, अंशु कुमारी 13 वर्ष एवं दूसरे पक्ष से शुशीला 40 वर्ष , चंदन 23 वर्ष व राहूल 20 वर्ष घायल हो गये । जिसमें गोलबचन ,शुशीला एवं राहूल हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad