पेयजल की समस्या को लेकर जनता का विरोध प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 10, 2020

पेयजल की समस्या को लेकर जनता का विरोध प्रदर्शन

 




पीडीडीयू नगर/चन्दौली।  स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 पथरा मोहल्ले में पेयजल समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर समस्या को दूर करने की मांग की वार्ड के अमरेश यादव के नेतृत्व में दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने अपनी समस्या कि जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से बस्ती के चारों तरफ जल जमाव होने से बदबू आ रही है इतना ही नहीं अगर बस्ती में कोई हैंड पाइप की बोरिंग की जाती है उसमें भी गंदा पानी आ रहा है नगर पालिका प्रशासन की तरफ से बस्ती के पश्चिम भाग में एक जगह पानी के लिए टोटी लगाई गई है जिसमें लगभग 60 घरों के 800 से ज्यादा सदस्य पानी का प्रयोग कर अपना कार्य करते है सबसे बड़ी समस्या है कि पानी की रफ्तार कम आने के चलते कई घंटों तक लोगों को लाइन लगाना पड़ता है जिससे कभी नंबर आने से पहले पानी चला जाता है जिस से खाना बनाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है अमरेश यादव ने बताया कि यह वार्ड नगर पालिका परिषद द्वारा उपेक्षा का शिकार बना हुआ साफ सफाई नाली सड़क निर्माण जैसी समस्या से जूझ रहे हैं।विरोध प्रदर्शन में अमीना बेगम,अमिनुल निशा,वहीदा खातून,रेहाना,मुन्ना सरवर,शमीम सिद्दीकी,रोशनी,खुशबू ,पप्पू , फारुख अंसारी,जैनुल,एजाज अहमद गोलू ,फैयाज अहमद,सलाउद्दीन,मुन्नू ,नगीना, खैरुन्निसा,सीतारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad