मारूफपुर /चंदौली। बलुआ पुल फिर सरिया दिखने लगा है । ओवरलोड ट्रको के कारण पुल का मार्ग क्षतिग्रस्त होकर दर्जनों जगह ऐसे जगह सरिया उभर आया है । यही नही बिगत दो वर्ष पूर्व टैंकर हादसे में टूटी रेलिंग भी नही लगाया गया । पुल पर रात्रि में लाइटिंग की ब्यवस्था न होने के कारण आने जाने वाले इसमें उलझ कर गिरकर चोटहिल हो जाते है । बिडम्बना है कि ज्यादातर अधिकारी व मंत्री इस मार्ग से आते जाते है बाबजूद इसकी मरम्मत की जरूरत नही समझी गयी । लोगो की सुबिधा के लिए बलुआ व सैदपुर का पुल बनाया गया । लेकिन ओवरलोड ट्रको के कारण मार्ग ही नही पुल का मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने लगा है । पुल मार्ग पर ओवरलोड ट्रको के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होकर सरिया दिखने लगा है । मंजर दर्जनों जगह दिख रहा है । सरिया उभरने से पुल पर लाइटिंग की ब्यवस्था न होने के कारण लोग सरिया में उलझकर गिरकर चोटहिल हो रहे है । पिछले वर्ष भी यही स्थिति हो गयी थी । जिसे खबर छपने के बाद आनन फानन में मरम्मत करा दिया गया । पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष और बुरी स्थिति हो गयी है । बिगत दो वर्ष पूर्व टैंकर पलटने से पुल पर लगा रेलिंग भी टूट गया है । जो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । यह कितनी बड़ी बिडम्बना है कि अधिकारी व मंत्री इस रास्ते से वाराणसी के लिए आते जाते है । बाबजूद इस पर ध्यान देने के बजाय मानो आंखों पर पट्टी बांधे निकल जाते है ।
Saturday, October 10, 2020
ओवरलोड ट्रको के आवागमन से बलुआ पुल पर मार्ग क्षतिग्रस्त
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment