ओवरलोड ट्रको के आवागमन से बलुआ पुल पर मार्ग क्षतिग्रस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 10, 2020

ओवरलोड ट्रको के आवागमन से बलुआ पुल पर मार्ग क्षतिग्रस्त





 मारूफपुर /चंदौली। बलुआ पुल फिर सरिया दिखने लगा है । ओवरलोड ट्रको के कारण पुल का मार्ग क्षतिग्रस्त होकर दर्जनों जगह ऐसे जगह सरिया उभर आया है । यही नही बिगत दो वर्ष पूर्व टैंकर हादसे में टूटी रेलिंग भी नही लगाया गया । पुल पर रात्रि में लाइटिंग की ब्यवस्था न होने के कारण आने जाने वाले इसमें उलझ कर गिरकर चोटहिल हो जाते है  । बिडम्बना है कि ज्यादातर अधिकारी व मंत्री इस मार्ग से आते जाते है बाबजूद इसकी मरम्मत की जरूरत नही समझी गयी । लोगो की सुबिधा के लिए बलुआ व सैदपुर का पुल बनाया गया । लेकिन ओवरलोड ट्रको के कारण मार्ग ही नही पुल का मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने लगा है । पुल मार्ग पर ओवरलोड ट्रको के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होकर सरिया दिखने लगा है ।  मंजर दर्जनों जगह दिख रहा है । सरिया उभरने से पुल पर लाइटिंग की ब्यवस्था न होने के कारण लोग सरिया में उलझकर गिरकर चोटहिल हो रहे है । पिछले वर्ष भी यही स्थिति हो गयी थी । जिसे खबर छपने के बाद आनन फानन में मरम्मत करा दिया गया । पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष और बुरी स्थिति हो गयी है । बिगत दो वर्ष पूर्व टैंकर पलटने से पुल पर लगा रेलिंग भी टूट गया है । जो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । यह कितनी बड़ी बिडम्बना है कि अधिकारी व मंत्री इस रास्ते से वाराणसी के लिए आते जाते है । बाबजूद इस पर ध्यान देने के बजाय मानो आंखों पर पट्टी बांधे निकल जाते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad