सड़क दुर्घटना में दो अलग जगहों पर 6 घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 19, 2020

सड़क दुर्घटना में दो अलग जगहों पर 6 घायल

लोकपति सिंह

इलिया। थाना क्षेत्र के समदा पुलिया के पास ऑटो की बाइक से टक्कर में 5 वर्ष की बच्ची सहित कुल 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त अस्पताल भेजा। हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

   इलिया कस्बा से एक बाइक से भगवानदास 50 वर्ष, राधेश्याम प्रजापति 30 वर्ष, श्रुति 5 वर्ष को लेकर शहाबगंज की ओर जा रहे थे, जैसे ही समदा पुलिया के पास पहुंचे धरौली की ओर से आ रहे ऑटो चालक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए। घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ऑटो को बरामद कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि अभी तक घायलों की ओर से कोई तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



चकिया  कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास  सोमवार की देर शाम टेंपो व ट्रैक्टर के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें की टेंपो में सवार तीन  लोग संजय प्रसाद 40 वर्ष राज देई देवी  46 वर्ष और जयप्रकाश 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चकिय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।


चकिया  कोतवाल रहमतुल्ला खान ने बताया कि टेंपो और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हुआ है जिसमें 3 लोग घायल हैं जिनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और वही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर वाहन को बरामद कर कोतवाली लाया गया है जहां वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad