वाराणसी। अलीगढ़ में हुई लूट की घटना के बाद वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स ने शहर के सर्राफा मार्केट में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। इस संदर्भ में एसपी सिटी ने बताया कि वाराणसी के सभी सर्राफा बाजार मुख्य रूप से ठठेरी बाजार और चौक स्थित सर्राफा बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सर्राफा व्यापरियों से बातचीत कर कमियों को दूर करने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही मार्केट में पिकेट और पुलिस फ़ोर्स भी तैनात है। लगातार उनकी ब्रीफिंग भी की जा रही है।

एसपी सिटी ने बताया की सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जो कैमरे खराब हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को अलीगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा दुकान से तकरीबन 35 लाख रुपये के सोने के आभूषणों समेत 50 हजार रुपये नकद लूट लिए थे। जिसके बाद से वाराणसी पुलिस भी सतर्क हो गई है।


No comments:
Post a Comment