IPL में इस बार भदोही और आजमगढ़ के ये खिलाड़ी भी दिखाएंगे ‘जलवा’ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 19, 2020

IPL में इस बार भदोही और आजमगढ़ के ये खिलाड़ी भी दिखाएंगे ‘जलवा’


(वाराणसी)। आइपीएल का 13वां संस्करण शुरू होने जा रहा है जो आगामी 10 नवंबर तक लगातार खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के इस 13 वें संस्करण का आगाज संयुक्त अरब अमीरात में आज से होने जा रहा है। हालांकि वर्ष 2008 से शुरू आइपीएल में उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर भी अपना जलवा दिखाते रहे हैं। चौकों और छक्कों की बरसात के साथ ही 20-20 मैच का लुत्फ लेने के लिए पूर्वांचल में भी दर्शकों का उत्साह चरम पर है।

यूपी के दर्जनभर क्रिकेटर ले रहे हिस्सा

बतादें, यूपी के दर्जन भर क्रिकेटर इस बार भी विभिन्न टीमों के साथ अपना जलवा बिखरेंगे। मगर पूर्वांचल के भदोही और आजमगढ़ से भी एक-एक क्रिकेटर अपना जौहर दिखाने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से मैदान में उतरेंगे। इस बार मुम्बई इंडियंस की टीम में पूर्वांचल से दो खिलाड़ियों के मैदान में होने से टीम के मैचों को लेकर खासा उत्साह बना रहेगा। सरफराज खान, आजमगढ़ का पंजाब किंग्स इलेवन और यशस्वी जायसवाल, भदोही से मुम्बई इंडियंस टीम की ओर से अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे। पूर्वांचल के यह दो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से पहले ही चयन अधिकारियों का ध्यान खींच चुके हैं। भदोही और आजमगढ़ जनपद में दोनों खिलाड़ियों के परिजनों में मैचों को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।

जश्न और उत्साह का माहौल

शुक्रवार को परिजन घर में मैच के दौरान उत्सव मनाने की तैयारी भी करते नजर आए। हालांकि कोविड संक्रमण के बीच दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों का जमावड़ा घर पर नहीं होगा मगर माहौल भी किसी जश्न से कम नहीं होगा। दोनों खिलाड़ियों के गांव सहित पूरे जनपद में इस समय जश्न और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

बादल सिंह

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad