यूपी के दर्जनभर क्रिकेटर ले रहे हिस्सा
बतादें, यूपी के दर्जन भर क्रिकेटर इस बार भी विभिन्न टीमों के साथ अपना जलवा बिखरेंगे। मगर पूर्वांचल के भदोही और आजमगढ़ से भी एक-एक क्रिकेटर अपना जौहर दिखाने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से मैदान में उतरेंगे। इस बार मुम्बई इंडियंस की टीम में पूर्वांचल से दो खिलाड़ियों के मैदान में होने से टीम के मैचों को लेकर खासा उत्साह बना रहेगा। सरफराज खान, आजमगढ़ का पंजाब किंग्स इलेवन और यशस्वी जायसवाल, भदोही से मुम्बई इंडियंस टीम की ओर से अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे। पूर्वांचल के यह दो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से पहले ही चयन अधिकारियों का ध्यान खींच चुके हैं। भदोही और आजमगढ़ जनपद में दोनों खिलाड़ियों के परिजनों में मैचों को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।
जश्न और उत्साह का माहौल
शुक्रवार को परिजन घर में मैच के दौरान उत्सव मनाने की तैयारी भी करते नजर आए। हालांकि कोविड संक्रमण के बीच दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों का जमावड़ा घर पर नहीं होगा मगर माहौल भी किसी जश्न से कम नहीं होगा। दोनों खिलाड़ियों के गांव सहित पूरे जनपद में इस समय जश्न और उत्साह का माहौल बना हुआ है।


No comments:
Post a Comment