साहबगंज । थाना क्षेत्र के तियरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए । घायल पछ की तरफ से बताया जा रहा है जमीनी विवाद में बातो ही बातो दूसरे पछ की तरफ से लाठी डंडे
से अचानक मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिए ।सूचना पर पहुची पुलिस घायलो का इलाज पीएचसी में कराया ।और मामला गभीर होने पर चंदौली के लिए रेफर कर दिया गया ।
पहले पछ की तरफ से घायल धनंजय पांडे संजय पांडे चंद्र मोहन पांडे महेंद्र पांडे ये सब बुरी तरह से घायल और दूसरे पछ फरार व्यक्तियों पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।


No comments:
Post a Comment