पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता, बधाया ढ़ाढस - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 30, 2020

पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता, बधाया ढ़ाढस

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
लिया/चन्दौली । क्षेत्र के बनरसिया गांव में 2 दिनों पूर्व बनरसिया माइनर के समीप धनरिया नहर में डूबने से गाव  निवासी नंदू शर्मा के  17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं जब इसकी सूचना सपा के युवा नेता अमर सिंह गोंड़  पिंटू बाबा को लगी तो वह मंगलवार की देर शाम बनरसिया गांव पहुंचकर दुख व्यक्त किया और वही पीड़ित परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया। उन्होंने कहा कि हम हर संभव आपकी मदद के लिए तैयार हैं।

इस दौरान कृष्णा सिंह धुर्वे, पंकज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad