लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चकिया अयोध्या ढांचा विध्वंस केस में 28 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है लखनऊ की विशेष अदालत के फैसले पर भाजपाइयों में हर्ष व्याप्त है
जहां पूरे देश में खुशी मनाई जा रही है उसी क्रम में बुधवार को चकिया मंडल में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक निजी आवास पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर वह मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया
वही जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है और हम सभी लोग कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं बताया कि यह निर्णय राम जन्म भूमि के आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है
वही चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा मैं ही नहीं पूरा देश इस फैसले से खुश है। आज का ऐतिहासिक फैसला आया है
मंडल उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुझे सुबह से ऐसी उम्मीद थी जीत रामलला की होगी।
इस दौरान जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, संदीप गुप्ता आशु ,सारांश केसरी ,शुभम मोदनवाल ,सभासद राजेश चौहान, विजय विश्वकर्मा ,संदीप मौर्य , ,राजकुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्यारेलाल सोनकर, कैलाश जायसवाल ,राजकुमार जायसवाल, शिवरतन गुप्ता , रवि गुप्ता, सुशील पांडे उपस्थित रहे



No comments:
Post a Comment