नौगढ। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज अन्तर्गत लोहसनियां बीट के अतरवां जंगल में आरक्षित वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालो वन कर्मियो ने पकडा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 20, 2020

नौगढ। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज अन्तर्गत लोहसनियां बीट के अतरवां जंगल में आरक्षित वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालो वन कर्मियो ने पकडा

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 
नौगढ। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज अन्तर्गत लोहसनियां बीट के अतरवां जंगल में आरक्षित वनभूमि पर अतिक्रमण करने के लिए मिर्जापुर जनपद के जमालपुर व चन्दौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के करीब दो दर्जन लोगों को पकड़ कर वनकर्मियो ने दिन भर रेंज परिसर में बैठाए रखा। जिन्हें अनुनय विनय करने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी नदीम अहमद ने भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर के छोड़ दिया। 
        इस बारे में बताया जाता है कि वन रेंज के अतरवां गांव के समीप आरक्षित वनभूमि में अवैध रूप से कब्जा दखल करने का प्रयास अतिक्रमण कारियो द्रारा जारी था। उसी बीच जनपद मिर्जापुर के जमालपुर व चन्दौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों से करीब दो दर्जन की संख्या में लोग शनिवार को अतरवां गांव के समीप जंगल में पहुंच कर के मड़ई लगाने लगे। जिसकी जानकारी पाकर वनकर्मियो की टीम ने मौके पर पहुंच कर के सभी को गिरफ्तार कर वन रेंज रेंज परिसर में लाया। जहां पर कई घंटो तक बैठाए जाने के बाद आरोपियो के अनुनय विनय व भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं करने की लिखित आश्वासन पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नदीम अहमद ने सभी को छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad