दीन दयाल उपाध्याय नगर में कराई जाएगी डिजिटल/ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 20, 2020

दीन दयाल उपाध्याय नगर में कराई जाएगी डिजिटल/ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ

 लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 
पीडीडीयू नगर। नागरिकों एवं स्कूलों,महाविद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं में नई शिक्षा नीति 2020 के प्रति जागरूकता लाने के लिए अखिल भारती विद्या परिषद् द्वारा जनपद में विविध डिजिटल/ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ करायी जाएंगी ताकि उनके मध्य व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जा सके उक्त जानकारी कैलाशपुरी स्थित केशव कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारती विद्या परिषद् के जनपद समन्वयक् डॉ अनिल यादव ने दी एक प्रश्न के जवाब में डॉ अनिल यादव ने बताया कि अखिल भारती विद्या परिषद् राष्ट्र के युवकों,छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में लगी विद्या भारती द्वारा स्थापित सहायक संस्था है जो नई शिक्षा नीति 2020 को इस राष्ट्र के निर्माण और विश्व गुरू बनाने के लिए आवश्यक मानती है उन्होंने आगे बताया कि अखिल भारती विद्या परिषद् अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक जिले में स्थापित की गयी समिति है जो विविध प्रतियोगिताओं को डिजिटल/ऑनलाइन माध्यम से कराएगी प्रतियोगिताएं आगामी दीनदयाल जयंती 25 सितम्बर से शुरू होकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेंगी। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों व नागरिकों तक नयी शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य, उद्देश्य और नियमों को स्पष्ट सरल शब्दों में समझाने,एक सकारात्मक धारणा बनाने और नीति इसके प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा आगे डॉ यादव ने बताया कि प्रतियोगिता डिजिटल/ऑनलाइन माध्यम से होगी जहां शिक्षक,विद्यार्थी, अभिभावक,नागरिक अपने को डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एमवाईएनईपी डॉट आईएन वेबसाइट पर 24 सितम्बर तक पंजीकृत कराएंगे तत्पश्चात् 25 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली प्रतियोगिता में फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर,यूट्यूब,ईमेल या मोबाइल नम्बर से प्रतिभाग कर सकेंगे प्रतियोगिता का विषय नई शिक्षा नीति 2020 होगी जिससे सम्बन्धित कंटेंट उक्त वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उमाकांत ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन वर्ग होंगे जिसमें पहला कक्षा 9 से 12, दूसरा कक्षा स्नातक से स्नातकोत्तर तथा तीसरा सामान्य नागरिक होंगे प्रत्येक वर्ग में ऑनलाइन क्विज व 5-5 प्रतियोगिताएँ होंगी विजेताओं का चयन हर वर्ग,प्रतियोगिता व भाषा के आधार पर (चयनित 13 भाषा) किया जाएगा जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं 10 विशेष स्थान निकाले जाएंगे। प्तियोगिता के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad