पूर्वांचल पोस्ट और सिकंदरपुर के युवा समाजसेवी द्वारा बच्चों को वितरण की गई सामग्री - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 23, 2020

पूर्वांचल पोस्ट और सिकंदरपुर के युवा समाजसेवी द्वारा बच्चों को वितरण की गई सामग्री





कोरोना संकट के बीच आज बच्चों को पाठ्य सामग्री ग्राम सभा  सिकन्दर पुर मे समाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाऊंडेशन के साथ सत्यप्रकाश गुप्ता और उनके अन्य  सहयोगी साथियों ने जाकर  दलित बस्ती में 100 छात्रों को मास्क, हैण्डवास,कापी, जनरल नालेज , स्पीकिंग कोर्स के बुक सहित रोल,पेन्सिल,कटर,रबर,पेन,टाफी,बिस्कुट  सामग्री वितरण किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चकिया क्षेत्राधिकारी   जगत कन्नैजिया जी  चकिया कोतवाल साहब रहमतुल्ला खाँ जी उपनिरीक्षक साहब  K D खाँ  ADO पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव जी प्रबंधक  प्रशांत गुप्ता जी समाजसेवी सदर मुश्ताद अहमद जी समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता(कल्लु गुप्ता) शीतला केशरी जी, शशीकान्त श्रीवास्तव जी रुस्तम अली जी परमानन्द भारती जी छन्नू भारती जी राजकुमार भारती जी नरेश सोनकर जी हरमन्यु सोनकर जी अमरदीप जी लवकुमार जी विवेक जायसवाल जी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad