_वाराणसी :-_जीवन में गंगाजल का नियमित प्रयोग करने से कोरोना वायरस का प्रभाव काफी कम हो जाता है, गंगा का पानी पीने वाले और गंगाजल में स्नान करने वाल लोगों पर कोरोना का खतरा काफी कम रहता है, इस बात का खुलासा एक शोध में हुआ है । दरअसल,
*_बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय_* में आईएमएस की टीम ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों पर कोरोना के प्रभाव पर शोध किया है, गहन अध्ययन और रिसर्च के बाद टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि गंगाजल का नियमित इस्तेमाल करने वालों पर कोरोना वायरस का प्रभाव १० फीसदी ही है खास बात यह है कि इस शोधपत्र को अमेरिका के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के अंक में भी प्रकाशित किया गया है ।।
*_● जानकारी के मुताबिक,_* आईएमएस की टीम ने कल पंचगंगा घाट पर ४९ लोगों का सैंपल लिया था जिसके बाद सभी की जांच की गई । इस जांच में ४८ लोंग नेगेटिव और एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला, इससे पहले टीम ने बुधवार को तुलसीघाट, हरिश्चंद्र घाट और चेतसिंह घाट पर ५४ लोगों की सैंपलिंग की थी तब सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी ।।


No comments:
Post a Comment