डीजल ना होने की वजह से एंबुलेंस 108 खड़ी हो जाना मेंटेनेंस की वजह से गाड़ी खड़ी हो जाना व वेतन समय से न मिलना जिससे मरीज और आम जनमानस को बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 1, 2020

डीजल ना होने की वजह से एंबुलेंस 108 खड़ी हो जाना मेंटेनेंस की वजह से गाड़ी खड़ी हो जाना व वेतन समय से न मिलना जिससे मरीज और आम जनमानस को बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है

वाराणसी जिले में 108 ambulance जो करोना कॉल  ऐसी परिस्थिति में एक जीरो लेवल पर काम करने वाले कर्मचारी और वरदान साबित हो रही 108 एंबुलेंस वही कंपनी और सरकार की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है डीजल और मेंटेनेंस के अभाव में जिले में लगभग 10 से 12 गाड़ियां खड़ी हो चुकी है जिससे मरीज और आम जनमानस को बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है  इस महामारीकाल में जहां एम्बुलेंस के समस्त स्टाफ कार्य के प्रति अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाने और करोना को भगाने के लिए लगे हुए हैं वहीं सरकार व कम्पनी के तरफ से थोड़ा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है न तो डीजल समय से न तो वेतन समय से और न ही एम्बुलेंस सेवा का मेंटिनेंस समय से किया जा रहा है   सरकार और कंपनी को एंबुलेंस 108 कर्मियों को कार्य के प्रति ध्यान दे क्योंकि जहां देखा जाए तो अगर ऐसी परिस्थिति अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को बचाने के लिए  एंबुलेंस कर्मि कार्य कर रहे हैं जिसमें हमारे जिले के तीन एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चौकाघाट आयार्वेदिक हॉस्पिटल में चल रहा है मैं सरकार से कहना चाहूंगा  हम लोगों की समस्याएं डीजल ना होने की वजह से एंबुलेंस खड़ी हो जाना मेंटेनेंस की वजह से गाड़ी खड़ी हो जाना व वेतन समय से न मिलना इन सभी बिंदुओं पर ध्यान दी जाय  यह जानकारी यूनियन संघ के लीडर कमलेश जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला  उपाध्यक्ष संदीप यादव संगठन मंत्री कमलेश सिंह  संजय द्विवेदी मानवेंद्र सिंह व  समस्त स्टाफ के द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad