चन्दौली जिले के इलिया मे पिछले एक पखवारे से यूरिया खाद के लिए किसानों का यूरिया केन्द्र पर किया गया हो हल्ला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 29, 2020

चन्दौली जिले के इलिया मे पिछले एक पखवारे से यूरिया खाद के लिए किसानों का यूरिया केन्द्र पर किया गया हो हल्ला

रमेश कुमार मौर्या 
इलिया। पिछले एक पखवारे से यूरिया खाद की भारी किल्लत के बाद शनिवार को सहकारी समिति खरौझा पर महज 300 बोरी यूरिया की एक खेप समिति पर आते ही किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग गई। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए सचिव विनय मौर्य यूरिया वितरण को लेकर संशय में पड़ गए। वितरण में देर होने पर किसानों के सब्र का बांध टूट गया, और समिति पर हो हल्ला मचाने लगे। सूचना मिलते ही अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। और मात्र 300 बोरी आए खाद के बावत जिला कोऑपरेटिव ए आर सोनी से बात की। जिस पर उन्होंने आगामी बुधवार तक यूरिया की रैक केंद्र पर भेजने का आश्वासन दिया। पिछले एक पखवारे से क्षेत्रीय किसानों को समिति से उर्वरक न मिलने से खेतों में धान की फसल पीली पड़ने लगी थी। जिस पर किसानों ने खुले बाजारों में यूरिया की हो रही कालाबाजारी के बाद फसल को बचाने के लिए ऊंचे दर पर यूरिया खाद लेने को विवश हो रहे थे। समिति पर जैसे ही यूरिया आने की सूचना मिली कि किसानों का हुजूम सुबह ही समिति पर उमड़ पड़ा। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुशवाहा ने किसानों में 300 बोरी खाद वितरण के बाद शेष बचे किसानों को बुधवार को पुनः खाद का रैक आते ही जाने वितरित किये जाने का भरोसा देकर शांत कराया। तब जाकर समिति के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad