शहाबगंज - स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को सोनकर तिराहे के समीप आधुनिक स्ट्रीट वर्क आउट जिम का उद्घाटन थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत फीता काटकर किया।इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा की आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में जिम की उपयोगिता काफ़ी बढ़ गयी है।सुबह-शाम टहलने के साथ ही जिम जाने से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहेगा।उन्होंने कहा कि क्रॉसओवर,बटरफ्लाई,स्मिथ मशीन,फ्लैट बेंच,लेट पुल डाउन आदि आधुनिक मशीनों से सुसज्जित जिम युवाओं के लिये बेहतरीन साबित होगा।उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिम संचालक से सोशल डिस्टेंस का पालन करने,जिम में आने वालों के लिए सेनेटाइजर उपलब्ध कराने,सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा मशीनों को समय-समय पर सेनेटाइज करने का निर्देश दिया।जिससे कि संक्रमण न फ़ैले।इस अवसर पर त्रिलोकीनाथ,अजय जायसवाल,विनीत श्रीवास्तव,शशिशेखर,कॉन्स्टेबल बृजराज यादव,राहुल गुप्ता,महमूद आलम,महेंद्र मौर्य,विकास गुप्ता,गुड्डु,दिनेश गुप्ता,मुकेश सेठ,जिम ट्रेनर उत्कर्ष मिश्र आदि उपस्थित थे।
Saturday, August 29, 2020
Home
चन्दौली
चन्दौली जिले के शहाबगंज स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को सोनकर तिराहे के समीप आधुनिक स्ट्रीट वर्क आउट जिम का उद्घाटन किया गया
चन्दौली जिले के शहाबगंज स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को सोनकर तिराहे के समीप आधुनिक स्ट्रीट वर्क आउट जिम का उद्घाटन किया गया
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment