गंदगी में रहने को मजबूर है प्रधान मंत्री के इस क्षेत्र की जनता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 15, 2020

गंदगी में रहने को मजबूर है प्रधान मंत्री के इस क्षेत्र की जनता

 अमीनुद्दीन (संवाददाता)

जलाली पूरा/वाराणसी | कहने को तो बनारस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है लेकिन यहां की गलियों की सफाई व्यवस्था  बिल्कुल चरमराई हुई है जहां एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रयास भारत को स्वच्छ भारत बनाने का वहीं विभागीय लापरवाही के चलते गलियों का यह हाल है गंदगी में रहने को क्षेत्र की जनता मजबूर है पूर्व में कई बार शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ सरकारी कर्मचारी को उनके सरकारी नंबर पर  कॉल करके उनको अवगत कराने का प्रयास किया जाता है तो सरकारी बाबुओं का कॉल रिसीव तक नहीं होता अब जनता जाए तो जाए कहाँ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad