डर के साए मे मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पर्व 1076 से मांगी मदद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 15, 2020

डर के साए मे मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पर्व 1076 से मांगी मदद


पड़ाव ,,चन्दौली
ग्राम चौरहट मे अचानक नहर का पानी आने से लोगों मे दहशत भर गयी प्रात जानकारी के अनुसार रात मे अचानक नहर का पानी आ जाने से पूरे गांव मे दहशत का माहौल बन गया सुबह जब गाव वालों ने देखा तो आवाक रह गये धीरे धीरे यह बात गाव मे चारो तरफ फैल गयी गाव के मुमताज अंसारी समेत उस इलाके के लोगों ने तुरंत ही ग्राम प्रधान से  संपर्क साधा मगर उन्होने हाथ खड़ा कर लिया जिसके बाद गांव वाले गुडिया किन्नर से मिले और 1076 पर काल कर गांव की समस्या से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई मदद नही मिली ,गुडिया किन्नर ने बताया की चार साल से हम यह झेल रहे है हम लोगों की कोई सुनवाई नही होती अगले साल जब बाढ़ आई थी तो 4+5महीना तक पानी था फिर उसके बाद लॉकडाउन लग गया अभी लॉकडाउन चल ही रहा है की फिर पानी आने लगा अब बताइये की कया खाया जाए कया काम किया जाए हम सरकार से मांग करते है की इस समस्या पर तत्काल कदम उठाये ताकी हम भी राष्ट्रीय  पर्व 15 अगस्त मना पाये  इलाके के लोग मुमताज अंसारी , गुडिया किन्नर , मो मुख्तार , फरजाना बेगम , अंसार अहमद , गुलशन बानों , अजीज अहमद , गिल्लो बेगम , बदरुददीन अंसारी , फुरकान अली , एखलाक अहमद , मुन्नी बेगम ,

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad