चकिया तहसील के इस क्षेत्र में मोटरसाइकिल और कार में हुई आमने सामने से टक्कर , तीन गंभीर रूप से घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 20, 2020

चकिया तहसील के इस क्षेत्र में मोटरसाइकिल और कार में हुई आमने सामने से टक्कर , तीन गंभीर रूप से घायल

लोकपति सिंह जिला संवाददाता 
चकिया तहसील क्षेत्र के मुरकौल गाँव के सामने चकिया-चन्दौली मार्ग पर वुधवार को फोर व्हीलर व मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी तथा घायलों को 108 एम्बुलेंस से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

चन्दौली कोतवाली के छित्तों निवासी राजेन्द्र राम 58 वर्ष अपने सास पार्वती 70 वर्ष व रंजना 25 वर्ष को लेकर किसी काम से इलिया क्षेत्र के बटौआँ गाँव गए थे।वापसी में दिन में 11 बजे के करीब चकिया-चन्दौली मार्ग पर मुरकौल गाँव के पास पहुंचे ही थे की चन्दौली की तरफ से आ रही ब्रेजा चार पहिया वाहन न्च् 67 ट 4296 से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों घायल हो गए।सड़क दुर्घटना देख काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय दोनों वाहनों को थाने ले आए।घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad