फोटोग्राफर विचार समिति ने निःशुल्क स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाकर मेंबर्स को लाभान्वित किया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 20, 2020

फोटोग्राफर विचार समिति ने निःशुल्क स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाकर मेंबर्स को लाभान्वित किया

लोकपति सिंह जिला संवाददाता
वाराणसी । फोटोग्राफर विचार समिति  ने निःशुल्क स्किल डेवलमेंट का कार्यक्रम विश्व छायांकन दिवस 19.08.2020  को प्रातः 9 से मध्यान्ह 12 बजे तक पहले बैच को लाभांवित किया गया। 

इस कार्यक्रम में समिति के संगठन मंत्री श्री बलजीत गुप्ता जी ने खोजवा स्थित अपने प्रतिष्ठान पर VIDEO Editing से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी व वीडियो को  एडिट करने का सुगम तरीके को बताया।  सोशल डिस्टेंस के मद्देनज़र केवल चार लोग को ही एक बैच मे रखकर ये कार्य किया गया।

 साथ ही  साथ समिति के सह -सचिव श्री जय प्रजापति ने फोटोशॉप की online जानकारी फोटोग्राफर विचार समिति के यूट्यूब चैनल पर बनाये गए कुछ वीडियोज़  के माध्यम से दी। आज का ये कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। फोटोग्राफर विचार समिति अपने रजिस्टर्ड मेंबर्स के स्किल को बढ़ाने का ये कार्यक्रम  ऑनलाइन फोटोशॉप और ऑफलाइन वीडियो एडिटिंग के  माध्यम से ये ट्रेनिंग इसी तरह से  बलजीत  और जय किशन  के निरीक्षण मे निरंतर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad