चकिया/ शुक्रवार को मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया , जिसके साथ ही दूर दराज से सैलानी घूमने के लिए लतीफशाह पर्यटन स्थल पर पहुंचे, बारिश में भिंगते हुए लोग काफी आनंदित हो रहे थे । लेकिन कई लोग बिना निर्भीकता के बांध में नहा रहे थे जो की काफी जोखिम भरा है । लगभग हर वर्ष बांध में डूबने से किसी ना किसी की मृत्यु हो जाती है, प्रशासन को इसके लिए सतर्क होना चाहिए , मुख्य रूप से इस कोरोना जैसी खतरनाक वैश्विक महामारी के समय में तो पर्यटन स्थल को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Friday, July 10, 2020
मौसम ने ली अंगड़ाई, शुरू हो गया लतीफशाह में सैलानियों का जमावड़ा
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment