माननीय रक्षामंत्री को जो पत्रक सौंपा गया वो निमनवत है -
मैं सहबान अली आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे भाई आईएएस अधिकारी सुबहान अली उम्र 27 वर्षजो लेह आरसीसी 81 में तैनात थे फिलहाल मीणा मार्ग में कोरेंटिन सेंटर के निरीक्षण के लिए गए हुए थे दिनांक 22/06/ 2020 को शाम 3:00 बजे आखिरी बार सुभान अली जी से हमारी बात हुई वह कहीं आते-जाते तो वापस आकर दोनों समय हमारे पास कॉल जरूर करते थे लेकिन 22/06/ 2020 को शाम 3:00 बजे के बाद उनका कोई कॉल नहीं आया हम सभी परिवार वाले परेशान होकर उनका नंबर मिला तेरे लेकिन नंबर स्विच ऑफ बता रहा है हमने रात में उसी और कमांडर को कई बार कॉल किया लेकिन रात में उनके द्वारा इस बात को ज्यादा से गंभीरता से नहीं लिया गया सुबह कई बार कॉल करने के बाद भी कोई सूचना नहीं मिली बाद में दिनांक 23/06/ 2020 की सुबह 11:00 बजे में सूचित किया गया कि नदी में गिर गई है मगर 4 दिन बाद दिनांक 26/06/2020 को नदी से निकलने के बाद हमें यह बताया गया कि हमारा भाई सुभान अली और उनका ड्राइवर बलविंदर सिंह का कोई पता नहीं है इस घटना से पूरा परिवार बहुत दुखी है सुबहान अली के माता-पिता को सहन नहीं कर पा रहे हो कर गिर गई जिससे उनका हाथ टूट गया पिताजी की दिमागी हालत खराब होती जा रही है अभी तक बीआरओ कारगिल जिला प्रशासन और हमारे द्वारा सीमित संसाधनों के साथ किया गया प्रयास सफल रहा इसलिए माननीय रक्षा मंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि हमारे भाई और देश के नौजवान आईएएस ऑफिसर जो देश की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे उनकी तलाश में हमारी मदद करें।



No comments:
Post a Comment