मस्जिदों में पांच लोग ही पढेंगें नमाज
घरों में करें कुर्बानी
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ
चकिया कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ।
उप जिलाधिकारी अजय मिश्चा ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील कियें की इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में बकरीद की नमाज अदा करें, बोलें किसी भी कीमत में ईदगाहों में नमाज नहीं हो सकती सिर्फ आप अपने घरों में नमाज पढ़ें।और मस्जिदों में भी पाचं से ज्यादा संख्या होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया ने कहा कि अपने घरों में कुर्बानी करें खुले या सार्वजनिक स्थलों पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध है।नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई।
इस दौरान सदर मुश्ताक अहमद खान ने मुसलमानों से बकरीद की नमाज घरों में अदा करने और कुर्बानी भी घरों के अंदर करने का अपील किया और कहा कि सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मुसाफा करने और गले मिलकर मुबारकबाद देने से बचें।
चकिया चेयरमैन अशोक कुमार बागी ने त्यौहार के दिन पूरे नगर में साफ सफाई का भरोसा दिया।
बैठक में कोतवाल रहमतुल्लाह खान ,एस एस आई राणा प्रताप यादव, कैलाश जायसवाल,
नुरुल होदा अंसारी, हाजी जैनुल आबदीन, मुख्तार अहमद, महबूब मिर्जा, उस्मान गनी, शाहनवाज एड. , मुशर्रफ अली, ,रुस्तम अंसारी, मौलाना कुद्दुस, मो. असगर ,हसनैन,मसूद असरफ ,हेसामुद्दीन,जमालुद्दीन , उपस्थित थे



No comments:
Post a Comment