प्राथमिक विद्यालय इलिया प्रथम के परिसर में 1997-98 में बना भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।जिसे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2012 में पूरी तरह जर्जर घोषित किया जा चूका है परंतु संबंधित अधिकारियों के बेरुखी के वजह से भवन की स्थिति जस की तस बनी हुई है जो कभी भी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है विद्यालय का कार्यालय भी इसी भवन में संचालित होता है तथा बच्चों का आना जाना भी इसी जर्जर भवन से है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार यहाँ तक कि जिलाधिकारी तक दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही हो सकी। जल्द से जल्द इस भवन को यदि नहीं गिराया गया तो दुर्घटना कभी भी हो सकती है जिसमे बच्चे तथा अध्यापक इसका शिकार हो सकते हैं।


No comments:
Post a Comment