चंन्दौली/ चकिया । रक्षाबंधन व बकरीद के त्यौहार को देखते हुये क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये क्षेत्राधिकारी आज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च किये। इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी जागरूक किये।
आगामी दिनों रक्षाबंधन व बकरीद के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया ने चकिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदा रूट मार्च कर लोगों से अपील की कि भाई और बहनों का सबसे पवित्र रक्षाबंधन व मुस्लिम भाइयों का बकरीद का त्यौहार है क्षेत्र में हर हालत में लॉकडाउन के नियमों का पालन सभी लोगों को करना है लोगों से अपील की है कि जब भी आप घर से निकले चेहरे पर मार्क्स और लोगो दो गज की दूरी बनाकर रखें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बकरीद के त्यौहार पर सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करेंगे।
मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन व कानून व्यवस्था कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों के उपस्थिति में ही होगी नमाज






No comments:
Post a Comment