आज फिर मिलें जनपद में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 30, 2020

आज फिर मिलें जनपद में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज


चन्दौली । आज प्राप्त परिणाम में 37 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 नवजात शिशु, 3 बालिका, 1 बालक, 12 महिला तथा 20 पुरूष है। इनमे से 1 पुणे से, 1 हैदराबाद से, व 1 भोपाल से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।

इनमें से 2 स्वास्थ्य कर्मी, 2 पुलिस विभाग से, 1 शिक्षक, 1, न्यायालय कर्मी, 4 रेलवे कर्मी, 1 फौजी, 1 जल निगम जेई, 1 पत्रकार, 1 सुरक्षाकर्मी, 1 ड्राइवर से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः चकिया ब्लाक से 3, शहाबगंज के 10, सैयदराजा से 3, सकलडीहा से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 3, नियामताबाद से 13, धानापुर से 1 व डी.डी.डी.यू. नगर के 3 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। विभिन्न दिनांको में 40 व्यक्तियों को अन्य राज्य एवं जनपदों में संदर्भित किया जा चुका है। बी.एच.यू. हास्पिटल से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 20 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 829 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 265 रह गयी है। 556 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अब तक कुल 8 लोगो की मृत्यु हो चूकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad