गाजियाबाद स्वर्गीय पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते ठेला पटरी व्यवसाई संघ। वाराणसी आज गुरुवार को सुबह 10:00 बजे कबीर चौरा पिपलानी कटरा कबीर मठ मंदिर के समीप 2 दिन पूर्व गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी को हत्यारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई इस दुख की घड़ी में ठेला पटरी व्यवसाई संघ समिति के सचिव अभिषेक निगम बताया की पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए शासन से मृतक के परिजनों को के साथ परिवार जनों को सरकारी नौकरी देने की मांग और 25 लाख परिवार को दे इसी दौरान वक्ताओं ने कहा कि मोदी योगी सरकार में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है दिनदहाड़े आम आदमी के साथ अब पत्रकारों को भी चुन-चुन कर गोलियों से भूना जा रहा है जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो गई है और शासन-प्रशासन जनता की रक्षा सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल हो गई है श्रद्धांजलि देने वालों में ठेला पटरी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष विजय यादव बबलू यादव लालजी यादव राम लाल यादव यादव शुभम यादव राहुल यादव उर्फ रुद्रा दीपक यादव इत्यादि गणमान्य लोग शामिल रहे
Thursday, July 23, 2020
स्वर्गीय पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते ठेला पटरी व्यवसाई संघ
Tags
# वाराणसी
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
वाराणसी
Aria
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment