अधूरी खुली नालियां दे रहा संक्रामक बीमारियों को न्योता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 23, 2020

अधूरी खुली नालियां दे रहा संक्रामक बीमारियों को न्योता

केंद्र और राज्य की सरकारें जहां एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत प्रदेश के समस्त गांव को स्वच्छ बनाने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लापरवाह नौकरशाहों तथा जनप्रतिनिधियों के वजह से यह मिशन धरातल पर आने से कोसों दूर है। इसका कुछ नज़ारा इलिया बाजार में बने मेन रोड के दोनों तरफ बनी नालियां जिसको ग्रामवासियों को बनवाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था उसका कार्य डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक अधूरा ही है। जहां तक नाली का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वो ढंका नही है जिसकी सफाई न होने से वो जाम हो चुका है।  अगर सड़क के दोनों तरफ बनी नालियों की सफाई हर वर्ष बरसात के पहले ही साफ हो जाए तो इतनी समस्या नहीं आएगी लेकिन इस कार्य की जिम्मेदारी जिनको दी गयी है वो तब तक सोते रहेंगे जब तक गांव एक और संक्रामक बीमारी के चपेट में न आ जाये। 
गांव के  समाजसेवी इकलाख जिद्दी ने बताया कि उनके अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करके इन नालियों का निर्माण कराने के लिए शासन को बाध्य किया गया था लेकिन धीमी निर्माण प्रक्रिया के वजह से अभी तक निर्माण का कार्य अधूरा ही है तथा अभी तक नाली की सफाई का कार्य भी इस वर्ष नहीं हो पाने से नाली पूरी तरह जाम हो चुका है। अगर एक दो दिन में इसकी सफाई का कार्य नहीं कराया गया तो हमलोग फिर एक बार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad