लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखनें/सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग किया जा रहा है उसी क्रम में आज दिनांक 26/07/2020 को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मय पर्याप्त पुलिस, पीएसी एवं सीआरपीएफ बल के साथ जलेबिया जंगल, राज दरी रिसॉर्ट तथा कोई लारवा हनुमान जंगल आदि क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर लाभप्रद सूचनाओं के संकलन सहित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना पर तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Sunday, July 26, 2020
Home
चंदौली
नौगढ़ के जंगलों में प्रभारी निरीक्षक ने सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों के साथ मिलकर की जोरदार कांबिंग
नौगढ़ के जंगलों में प्रभारी निरीक्षक ने सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों के साथ मिलकर की जोरदार कांबिंग
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment