जनपद चन्दौली में ये क्रमशः धानापुर से 1, शहाबगंज से 2, नौगढ़ से 1, व डी.डी.डी.यू. नगर के 1 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 32 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 735 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 258 है व 470 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 7 है।


No comments:
Post a Comment