आगामी त्यौहारों ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार समस्त थानों पर लगातार हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की जा रही शान्ति-समिति की बैठकें तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया जा रहा फ्लैग मार्च/गश्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, July 31, 2020

आगामी त्यौहारों ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार समस्त थानों पर लगातार हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की जा रही शान्ति-समिति की बैठकें तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया जा रहा फ्लैग मार्च/गश्त


लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु _*पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर एवं थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, हिन्दू-मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठकें लगातार आयोजित की जा रही हैं। हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर निर्देशित किया जा रहा कि आगामी ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों पर ही रहकर मनाएं। बैठकों में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों/गाइडलाइन से अवगत कराते हुए बताया जा रहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज को भी अपने घरों पर ही अदा करें तथा कुर्बानी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कुर्बानी खुले स्थान पर कदापि न हो और मांस को खुले में बिल्कुल भी न ले जाए, न  ही किसी प्रकार के अवशेष खुले स्थान में डाले। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी आह्वान किया जा रहा तथा सभी को सख्त हिदायत दी जा रही कि कुर्बानी के दौरान प्रतिबन्धित जानवरों की हत्या न की जाए जिससे कोई साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो। साथ ही सभी से अनुरोध किया  जा रहा कि उपरोक्त निर्देशों से अपने परिवार व आप-पास के लोगों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें।

_ इस प्रकार की सम्पन्न हो रही समस्त बैठकों में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया गया है। *सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं।

        जनता में सुरक्षा की भावना को बनाए रखनें तथा उपरोक्त समस्त निर्देशों एवं नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए भयमुक्त वातावरण में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए प्रेम व सौहार्द के साथ अपने-अपनें त्यौहारों को मनाने सहित अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं गश्त किया जा रहा है। *चन्दौली पुलिस समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौहारों की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन करने की अपील करती है।*

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad