लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने तथा इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में उ0नि0 मनोज कुमार मिश्र थाना सैयदराजा मय पुलिस फोर्स के साथ लाॅकडाउन के सम्बन्ध में दिये दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि जरिये मुखबिर मिली सूचना के आधार पर बगही पुलिया के पास से एक सफेद रंग की होण्डा ZX कार संख्या- DL 4C AB 7696 को रोककर चेक करने पर उसमें छुपा कर अवैध रूप से बिहार ले जायी जा रही 27 पेटी अवैध शराब (ब्लू लाइन कुल 1134 शीशी/200ml.) के साथ रोहित कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी लालापुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


No comments:
Post a Comment