लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गोतस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने तथा इस कार्य में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा वंदना सिंह के नेतृत्व मे सकलडीहा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फुल्ली से 07 राशि गोवंश को व पिकअप वाहन नम्बर UP 65 DT 5687 Xenon में ले जाते चालक को पकड़ लिया गया तथा साथी मौके से फरार हो गया, जिनका पीछा किया गया परन्तु पकड़ में नही आया। पकड़े गया व्यक्ति रंगीले कुमार सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर ग्राम पचफेवड़ा रेवसा थाना अलीनगर चन्दौली का निवासी है तथा उसने अपने फरार साथी का नाम बब्बू हरिजन पुत्र अज्ञात निवासी तरजीवनपुर थाना अलीनगर चंदौली बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद गोवंश को थाने पर लाकर अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 99/2020 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवा0अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रंगीले कुमार सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर ग्राम पचफेवड़ा रेवसा थाना अलीनगर चन्दौली
विवरण बरामदगी-
06 राशि गाय व 01 राशि साड़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 रमेश प्रताप सिंह
2. का0 अजय कुमार यादव
3. का0 सन्दीप कुमार
4. का0 अनुज कुमार सिंह


No comments:
Post a Comment