पोखरे में पाए गए लाश की हुई शिनाख्त , चकिया के इस वार्ड का था निवासी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 29, 2020

पोखरे में पाए गए लाश की हुई शिनाख्त , चकिया के इस वार्ड का था निवासी


 स्थानीय काली मंदिर परिसर स्थित पोखरे में अभी-अभी एक लाश उताराई मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से निकाल कर पहचान कराने में जुटी हुई। 
मृत्यु की सूचना धीरे धीरे पुरे नगर में आग की तरह फ़ैल गई, बताया जा रहा है कि लाश नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 1 निवासी गौतम सोनकर पुत्र सहादुर सोनकर की है। घरवालों का कथन है कि उनका पुत्र पिछले 1 दिन से घर से गायब है जिसकी गुमशुदगी की सूचना कोतवाली में दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad