लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने, आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना सैयदराजा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया, जिसका उद्देश्य यह है कि आमजन में जागरूकता एवं विश्वास का भाव पैदा हो सके कि चन्दौली पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ है। लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु लोगों में संवेदना बनी रहें और उन्हें महसूस होता रहे कि उनके लिए पुलिस फोर्स पूरे दम-खम के साथ हर स्तर पर तत्पर है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिसकर्मियों को इस वैश्विक महामारी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये एवं हाटस्पाट क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण अपनें अपने थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व फ्लैग मार्च कर आमजन को लाउडहेलर के माध्यम से लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक/प्रेरित किया जा रहा तथा आगामी श्रावण मास में कांवड यात्रा न निकालने हेतु अपील करनें के साथ ही अन्य निर्देशों/नियमों से अवगत कराया जा रहा। इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी की जा रही।


No comments:
Post a Comment