चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव स्थित अगरहरबीर बहुरिया नदी के पास के पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है । ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय ग्रामीण जब अपने खेत की तरफ और शौच करने गए तो नदी के किनारे पेड़ से लटकता शव को देखकर अवाक रह गए, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और अग्रिम की कार्यवाही में जुट गई।
बताया जा रहा है कि मृतक प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ है। अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस आसपास के लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है ।मृत्यु के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है , पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा |



No comments:
Post a Comment