सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)
चन्दौली/चकिया| चकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोदलपुर में बीते दिन रविवार को भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत हो गई।
बता दें कि चकिया तहसील के शिकारगंज पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा बोदलपुर में सुरेश पुत्र बलिराम की सभी भैंस खेतो में बाँधी गयी थी।रविवार की देर शाम बिजली की आवाज़ और गर्जना के साथ-साथ भारी बरसात हुई उसी दौरान अक्षीय बिजली गिरने से सुरेश की तीन भैंसो की मौत हो गयी।जब सुबह घर वालों को इस दर्दनाक घटना के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया,भैंसों की मौत के बाद सुबह मृत भैंसो को बंधी में दफना दिया गया।



No comments:
Post a Comment