एसपी चंदौली ने चकिया सहित इन तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में की बड़ी फेरबदल , अब ये होंगे नए क्षेत्राधिकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 15, 2020

एसपी चंदौली ने चकिया सहित इन तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में की बड़ी फेरबदल , अब ये होंगे नए क्षेत्राधिकारी

                          (फ़ाइल फोटो)
चंदौली : चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह कुटियाल ने आज एक बड़ा फेर बदल करते हुए जनपद के तीन सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया. जनपद के जिन तीन सर्किल के सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है उनमें सकलडीहा, चकिया व नौगढ़ सर्किल शामिल है. चंदौली पुलिस के अनुसार, इन क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त करने के लिए किया गया है.

जगतराम कन्नौजिया बने चकिया सीओ
चंदौली एसपी ने जिन सीओ के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया है उनमे अभी तक सकलडीहा सीओ रहे जगतराम कन्नौजिया को चकिया सर्किल का नया सीओ बनाया गया है वहीँ अभी तक चकिया सीओ के रूप में तैनात रहे नीरज सिंह पटेल  को नौगढ़ का नया सीओ बनाया गया है. जबकि नौगढ़ सीओ भुवनेश चिकारा को सकलडीहा सर्किल का नया सीओ बनाया गया है. सभी नयी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad