विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबी चार मछली माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 30, 2020

विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबी चार मछली माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबी चार मछली माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्ता  ।।।

  ( वाराणसी  )


 विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है ।  पुलिस व जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा विभाग व मत्स्य विभाग द्वारा चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी व सहयोगी प्रतिबंधित मछली माफिया के चार सदस्य रामबालक साहनी, गुरुचरण सिंह, संतोष यादव व वीकोतर उर्फ वीरु को किया गया गिरफ्तार किया । कब्जे से बीस क्विंटल प्रतिबंधित मछलियां भी  बरामद की है ।  लगातार चल रही कार्रवाई के क्रम में सोमवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने विधायक के करीबी मछली व अंडा कारोबारी मोहम्मद सलीम को दो अन्य राजेश व आनंद के साथ छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था । इसी  क्रम में मंगलवार को पुलिस को पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि मुख्तार अंसारी के सहयोगी व गुर्गे अवैध रुप से प्रतिबंधित मछली व अंडे की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे है तथा शहर के मछली मंडियों से धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है । इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस व प्रशासन द्वार टीमें बनाकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी । जिसके क्रम में थाना लंका क्षेत्र रमना में प्रतिबंधित थाई मांगुर पंद्रह क्विंटल अनुमानित कीमत तीन लाख रूपये बरामदगी के साथ अभियुक्त रामबालक साहनी , गुरुचरण सिंह , संतोष यादव गिरफ्तार तथा थाना शिवपुर क्षेत्र के उंदी में पांच क्विंटल प्रतिबंधित मछलियां अनुमानित कीमत एक लाख रुपये के साथ अभियुक्त वीकोतर उर्फ वीरु गिरफ्तार व एक अभियुक्त मकसूद आलम जो मौके से फरार हो गया के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त रामबालक साहनी , गुरुचरण सिंह , संतोष यादव व वीकोतर उर्फ वीरू मुख्तार अंसारी गैंग के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे है । प्रतिबंधित मांगुर प्रजाति की मछलियों की सप्लाई भी बनारस सहित आसपास के जिलों में अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से करते है। यह भी गोपनीय रूप से संज्ञान में आया है कि मछली बाजार के ठेका पर अपनी धौंस दिखाकर मछली के व्यापार पर एकाधिकार कब्जा रखना चाहते है । पूछताछ में  जानकारी से यह प्रकाश में आया है कि यह व्यापार के माध्यम से माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों को आर्थिक मदद धन भी मुहैया कराते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad