ईमानदारी की आज एक मिशाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 30, 2020

ईमानदारी की आज एक मिशाल


चहनियां चंदौली । बाजार के अंडा विक्रेता  चन्दन यादव ने पेश किया हरधन जुड़ा गांव के निवासी अंकित कुमार सिंह का पर्स चहनियां चौराहा  शिव मंदिर के पास गिर गया था जिसे कुछ लोग उठाने जा रहे थे लेकिन चन्दन ने उनसे पर्स ले लिया और उस पर्स में उनके महत्त्पूर्ण कागजात थे
जिसमें कई बैंक के एटीएम कार्ड,ड्राइवर लाइसेंस,जमीन के कागज,एवं उसमें उनके पैसे भी थे I अंकित कुमार सिंह के पर्स में #जॉब्स कम्प्यूटर चहनियां का विजिटिंग कार्ड मिला जिसे चन्दन ने जॉब्स आफिस में लेकर आये वहां से जॉब्स के स्टाफ ने मोबाइल को ट्रेस कर के इनफार्मेशन #अंकित सिंह तक पहुचाये जिससे अंकित के खुशी उस फ़ोन कॉल से पता चल रही थी जब उन्होंने फोन को रिसीव किया और जॉब्स ऑफिस आकर यह बताया की अपने पर्स को वह हर जगह पता करके  थक गए थे  मन ही मन प्रफुल्लित हो रहे थे चन्दन अपने हाथो से पर्स को उनको वापस किये   अंकित सिंह ने चन्दन यादव एवं जॉब्स के स्टाफ लोगों का धन्यवाद किये तथा चन्दन को पुरस्कार स्वरुप २०० रूपये दिए
जॉब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर #विजय मौर्य ने चन्दन की पीठ थपथपाते हुए कहा की आज हमारे देश में
आप जैसे ईमानदार लोगों की वजह से ही किसी के खोये हुए सामान वापस मिल जा रहे नहीं तो कितनो का ईमान नियत पर्स में रखे गए पैसो को देखकर बिगड़ते देर नहीं लगती  चन्दन आप गरीब जरूर है लेकिन दिल से बहुत आमिर है आप के पिता को आप जैसे बेटे पर हमेशा  गर्व रहेगा  भगवान सभी को चन्दन के जैसा ही संतान दे 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad