कोरोना पॉजीटिव दामाद के साथ पांच दिन रह रहे पांच लोगों का लिया गया सैम्पल,मचा हड़कम्प - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 9, 2020

कोरोना पॉजीटिव दामाद के साथ पांच दिन रह रहे पांच लोगों का लिया गया सैम्पल,मचा हड़कम्प

सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
चकिया/चंदौली| मुम्बई से लौटे छह सदस्यीय परिवार में दामाद की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदास निवासी पांच लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेज दिया गया हैै। प्रशासन ने परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाईन करते हुए लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

बता दें कि चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदास निवासी गुप्ता परिवार पिछले कई सालों से महाराष्ट्र के कांदीवली में ही रहता थाा। जहां बाप ऑटो चलाते थे व बेटा एक शॉपिंग मॉल में काम करता था। इनके साथ ही गांधीनगर(चन्दौली) निवासी साथ रहते थे जो रिश्ते में दामाद था।
लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से भयभीत होकर ये अपने घर को वापसी कर लिए।

परिवार के एक सदस्‍य ने बताया विगत 27 मई को महाराष्ट्र से वापसी के समय बनारस कैंट और फिर पीडीडीयू जंक्शन पर परिवार के सभी सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग हुई थी।जहां सभी लोग पूरी तरह से सामान्य थे।  फिर जब वे वार्ड नंबर 5 निर्भयदास स्थित अपने घर लौटे तब भी पूरे परिवार के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर अपनी थर्मल स्कैनिंग कराई थी। वहां भी सबकी रिपोर्ट पूरी तरह से सामान्य ही रही। 
आगे उन्होंने बताया कि वे 2 जून को अपने जीजा को बाइक से लेकर गांधीनगर छोड़कर वापस आ गए।गांधीनगर गांव के लोगों के माध्यम से उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। रिपोर्ट पॉजीटिव मिलते ही प्रशासन द्वारा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई तो पता चला कि चकिया के दिरेहूं निवासी अपने रिश्तेदारों के साथ ही वह मुम्बई से लौटा था। 
जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड प्रभारी सुजीत पटेल के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने परिवार से दो बेटी,एक बेटा व माता-पिता सहित पांच सदस्‍यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया और उनको क्वांरटाइन कर दिया गया। सूचना की दृष्टि से प्रशासन ने क्षेत्र के सभी लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।क्योंकि कोरोना पॉजीटिव युवक लगभग छह दिनों तक चकिया के वार्ड नंबर 5 निर्भयदाय निवासी अपने ससुराल में लोगों के साथ रह चुका था। डा. सुजीत पटेल ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को क्वांरटाइन कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad