नया आधार कार्ड न बनने न ही संशोधन होने से हो रही भारी समस्या - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 9, 2020

नया आधार कार्ड न बनने न ही संशोधन होने से हो रही भारी समस्या


लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता )

इलिया| कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन और अनलॉक 01 के कारण वह समाज का तबका जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता है उसके सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है क्योंकि कल कारखने तो बन्द हैं ही साथ ही साथ अन्य कार्य भी ठप पड़े हैं जिससे दिहाड़ी मजदूरी और मध्यम वर्गीय परिवार इससे प्रभावित हुआ है ।इसको देखते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की गई है जिससे मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार को कुछ राहत प्रदान करने के साथ साथ उनका भोजन इत्यादि की जरूरतों को पूरा किया जा सके लेकिन इन सब योजनाओं से वही व्यक्ति लाभान्वित हो रहें हैं जिनके पास आधार कार्ड है क्योंकि लगभग हर एक विभाग द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य पहचान के रूप में लिया जा रहा है,जिनके पास यह विशिष्ट पहचान है वह तो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं लेकिन जिनके पास यह विशिष्ट पहचान नहीं है या उसमें कुछ त्रुटियां हैं उनको योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है।इसी समस्या का सामना सैदूपुर क्षेत्र,इलिया क्षेत्र, के लोग को झेलना पड़ रहा है  जिनमे कुछ लोगो के पास समाज में स्थापित होने के लिए सम्बन्धित डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है या हैं भी तो त्रुटिपूर्ण हैं जिससे उनको सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है।इस विशिष्ट पहचान पत्र को बनाने वाले कार्यालय भी बन्द हैं जिससे  आधार कार्ड नहीं बन रहा है और ना ही संशोधन हो रहा है   इस आपातकालीन स्थिति में राशन कार्ड ,मनरेगा में काम ,जॉब कार्ड ,श्रम विभाग से मिलने वाला लाभ,बच्चों का एडमिशन, विद्यार्थियों का खाता खुलवाने, बैंक से पैसा निकालने हेतू आधार कार्ड में त्रुटि जैसे कार्यों और सुविधाओं से कुछ लोग वंचित हो जा रहे हैं 
 कुछ लोगों का आधार कार्ड ना होने के कारण उनके राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है जिससे कि परिवार ज्यादा   होने के बाद भी कुछ ही लोगों का राशन  मिल पाता है, जिससे क्षेत्रवासी लोग शासन एवं प्रशासन से आधार कार्ड  संशोधन करने और नया बनाने के लिए ऑफिस या दुकान संचालित कराने की मांग कीये है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad