पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ मकान से बरामद हुआ भारी मात्रा में अवैध शराब एवं उपकरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 13, 2020

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ मकान से बरामद हुआ भारी मात्रा में अवैध शराब एवं उपकरण

लोकपति सिंह/सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)
बड़े पैमाने पर शीशी,रैपर,ढक्कन व स्कार्पियों गाड़ी बरामद,अभियुक्त फरार


चकिया/चन्दौली| कोतवाली क्षेत्र के बरनसिया गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक मकान से काफी संख्या में शराब तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल व अपर पुलिस ऑपरेशन वीरेन्द्र कुमार यादव के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खां व उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर बड़े मात्रा में शराब तथा शराब बनाए जाने की जानकारी होने पर बनरसिया गांव में उमाशंकर गौड़ के मकान पर छापा मारकर शराब व उपकरण बरामद किये हैं।जिस सम्बन्ध में चकिया कोतवाली में 79/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम 63 कापी राइट एक्ट व 272/420 /467/468/471 भा०द०वि० का अभियोग उमाशंकर गौड़ व अन्य सहयोगियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि पुलिस की इस कार्रवाई से अभियुक्त पहाड़ियों और गांव की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनके गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।
बरामद सामानों में 51 पेटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 180 एमएल की बाम्बे स्पेशल व्हिस्की,अंग्रेजी शराब की शीशी 48 अदद कुल 2448 शीशी मात्रा 440 लीटर 640 एमएल।
केमिकल भरे हुए प्लास्टिक के जरीकेन-13 जिसमें अवैध शराब बनाने वाले केमिकल भरे हुए 11जरीकेन 40 लीटर वाले,दो जरीकेन 5 लीटर वाले,खाली प्लास्टिक के जरीकेन 38 जिसमें 30 जरीकेन 30 लीटर वाले तथा 8 जरीकेन 50 लीटर वाले, प्लास्टिक की खाली शीशी 11020,180 एमएल खाली, 18000 शीशी के ढक्कन, दो किस्म के शराब के स्टीकर, 19674 जिसमें बाम्बे स्पेशल व्हिस्की के 13850 स्टीकर तथा ब्लू लाइम देशी शराब(मसाला) 5824 स्टीकर, शराब की तीव्रता नापने का मीटर एक अदद व अन्य उपकरण व केमिकल तथा एक स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर यूपी 65 एएफ 3439 बरामद की गई।

इस बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप-निरीक्षक हरीश चन्द्र वर्मा,हेड कांस्टेबल महेन्द्र दुबे,हेड कांस्टेबल चन्द्रभान सिंह, कांस्टेबल विनय प्रताप,कांस्टेबल रमेश कुमार,कांस्टेबल अजय कुमार विश्वकर्मा,कांस्टेबल राम आशीष यादव तथा कांस्टेबल अभिषेक दुबे शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad