चंदौली जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद संबंधित गांवों को सुरक्षा की दृष्टि से सील करने के साथ हॉट स्पाट घोषित किया गया था, लेकिन गांव में 21 दिनों तक कोरोना संक्रमित का कोई नया मरीज नहीं मिलने पर चंदौली जिले के नौ गांवों को हॉट स्पॉट से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही इन गांवों में हालात सामान्य होने के कारण दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है ,ताकि लोगों को अपनी आजीविका चलाने हेतु रोजगार का साधन प्राप्त हो सके। अभी भी जिले में 22 गांव हॉट स्पॉट हैं।

जिले में कुल 50 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 24 एक्टिव मरीज हैं। 25 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों के बेहतर उपचार के लिए वाराणसी स्थित स्पेशल वार्ड में रखा गया है। वहीं 25 व्यक्ति स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है। ऐसे में हॉट स्पॉट वाले गावों में 21 दिनों तक जांच के दौरान कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर वहां सामान्य हालात बहाल कर दिया गया।

हॉट स्पॉट से मुक्त होने वाले गांवों में लोगों को दूसरे जगहों पर आने जाने, दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। वहीं गांव सीज होने के दौरान बेरोजगार हो चुके लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।