पिकअप का पीछा करने में पलटी मोबाइल जीप, 5 पुलिसकर्मी घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 18, 2020

पिकअप का पीछा करने में पलटी मोबाइल जीप, 5 पुलिसकर्मी घायल

उमाशंकर मौर्य (संवाददाताा)
    आज दिनांक 18/06/2020 को क्षेत्र गश्त/निरीक्षण पर निकली थाना नौगढ़ पुलिस की द्वितीय मोबाइल जीप को बहुत तेज गति से ओवरटेक करते हुए एक *पिकअप संख्या- UP 65 HT 7730 आगे गुजरी, पीछे से पुलिस बल द्वारा देखा गया तो उसपर क्षमता से अधिक गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। जिसको पकड़ने हेतु उसका पीछा करते समय उक्त मोबाइल जीप बारिश होने के कारण अनियंत्रित होकर डुमरिया मोड़ के पास पलट गयी। जिससे चालक सहित उसपर सवार 05 पुलिस कर्मियों को चोटें आई जिनका जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बाद प्राथमिक उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया है।* पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चिकित्सालय में पुलिस कर्मियों का हाल-चाल लेने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा क्षेत्राधिकारी चकिया पहुंच गये थे। 

    सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मय हमराह भी पिकअप का पीछा कर रहे थे जिसपर पशुतस्कर वाहन कुछ दूरी पर खड़ी कर जंगलों में फरार हो गये, पिकअप गाड़ी से 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया। जिन्हें मय गाड़ी थाने पर लाकर मुक्त कराने के उपरांत उक्त सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
       
    


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad