मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चंदौली की महिलाओं की कला ने किया प्रभावित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 22, 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चंदौली की महिलाओं की कला ने किया प्रभावित

चंदौली जिले में लॉकडाउन की खामोशी में स्वयं सहायता समूह की गरीब महिलाओं की मेहनत ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी उनका कद्रदान बना दिया। उन्होंने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए महिलाओं के काम को न सिर्फ सराहा, बल्कि सीआइएफ (कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड) के लिए 3.16 करोड़ देने की घोषणा भी की। शहाबगंज ब्लाक के जन्नत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अनिता से मुखातिब रहे। करीब पांच मिनट तक गुफ्तगू कर मास्क निर्माण समेत अन्य कार्यों के बाबत जानकारी ली।
सीएम ने कौशल विकास मिशन से जुड़ी महिलाओं के कार्यों की सराहना की। बोले, पिछले दिनों नौगढ़ आगमन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ने वाले फूल के अवशेष से जिले में समूह की महिलाएं अगरबत्ती बनाकर अच्छी-खासी आमदनी कर रही हैं। इसका उपयोग बागवानी में भी कर रही हैं।
विदेश भेजा जाएगा निर्मित सामान
सीएम ने कहा, महिलाओं की ओर से तैयार किए गए स्कूल यूनीफार्म के आधार पर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों की रैंकिग की जाएगी। सबसे बेहतर यूनीफार्म सिलने वाले समूहों के कपड़े विदेश भेजे जाएंगे। सरकार महिलाओं के काम व उत्पादों की ब्रांडिग और मार्केटिग कर अलग पहचान दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad